अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या जिले के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। ब्लॉक मसौधा के रग्घूपुर महावा गांव के रहने वाले लक्ष्मीकांत मिश्रा की बीते हफ्ते सरयू पुल पर एक सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हादसे में उनकी सात वर्षीय मासूम बेटी भी चल बसी। एक ही पल में पांच बेटियों से पिता और बहन का साया उठ गया, जिससे पूरा परिवार टूट गया।
इस दर्दनाक हादसे के बाद मिश्रा परिवार की हालत बेहद नाजुक हो गई है। पांच बेटियां अब अनाथ हो चुकी हैं, जिनकी देखभाल और परवरिश एक बड़ा सवाल बन गई है। परिवार को इस मुश्किल घड़ी में सहारा देने के लिए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राघवेन्द्र प्रताप सिंह 'अनूप' एक बार फिर पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और उन्होंने आर्थिक मदद भी प्रदान की।
सपा नेता ने भरोसा दिलाया कि वे भविष्य में भी इस परिवार की हर संभव सहायता करते रहेंगे। उन्होंने बेटियों की पढ़ाई, भरण-पोषण और सुरक्षा को लेकर पूरा सहयोग देने की बात कही। परिवार को यह आश्वासन किसी सहारे से कम नहीं है। इस मुलाकात के दौरान कई और स्थानीय नेता और समाजसेवी भी उनके साथ मौजूद थे।
राघवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ पहुंचे लोगों में राकेश वर्मा, रंजीत तिवारी, प्रमोद यादव, राजू पांडे प्रधान, सरफराज खान, शुभम कोरी, रिजवान खान समेत कई गणमान्य लोग शामिल थे। सभी ने मिश्रा परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और साथ खड़े रहने का वादा किया। गांव में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग परिवार की बेटियों की आगे की जिंदगी को लेकर चिंतित हैं।